जय गणेश जय महादेवा ( गायक श्री हमसर हयात जी )

जीने का सबक सीखा , साई के फकीरों से
तकदीर झलकती है , हाथों की लकीरों से
स्थाई :-
जय गणेश जय महादेवा , जय गणेश जय महादेवा ………2
दुःखीयन पे कृपा करो ………2 , करे तेरी सेवा
ॐ नमो नमो नमो नमो नमः …………….4
अन्तरा :-
1 ) माता जाकी पार्वती ……….2 , जो पार करे नैया , वो पार्वती मैया
जो भाग्य बनाता है , महादेव कहलाता है
माता जाकी पार्वती ………………2 , पिता महादेवा
जय गणेश जय महादेवा , जय गणेश जय महादेवा ………2
2 ) कोई लाया फूल यहां , कोई लाया फूल यहां
कोई लाया , फूलों की माला , मैं क्या लाऊ , तेरे नाम का खाऊं कोई लाया फूल यहां ……………..2 , कोई लाया मेवा
जय गणेश जय महादेवा , जय गणेश जय महादेवा ………2
Post Comment