तुफानो ने घेरा , फिर भी नाव तो चली
स्थाई :-
तुफानो ने घेरा , फिर भी नाव तो चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम – राम – राम , धुन गाती ये चली…………..2
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
अन्तरा :-
1 ) लाल लंगोटा हाथ में सोटा , होठो पे , महिमा है श्री राम की
अंजनी माँ के प्यारे दुलारे , जयकार , गूँजे तेरे नाम की
भूत प्रेत बाधा , सबकी चीरती चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली………………..2
2 ) लाल सिंदूरी चोला चढ़ाऊँ , चम्पा चमेली , गुलाबों का हार
भोग लगाऊँ पेड़ा खिलाऊँ , खुशियों की , घर में , छाई बहार
ताले तकदीर के ये खोलती चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली………………..2
3 ) ऐसा ही रखना , तुम हाथ सिर पे , लहरी में तेरा , में तेरा रहूँ
माझी हो मेरे , परिवार के तुम , हरदम , कृपा येही , पाता रहूँ
ले चलो मुझे भी , सिया राम की गली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली………………..2
Post Comment