बाबा नट मत नट मत झोली भर दे
स्थाई :-
बाबा नट मत नट मत झोली भर दे ………..2
अपने भक्तों पे मेहर की नजर कर दे ……………2
अन्तरा :-
1 ) तेरी पूजा नही जाणु , तेरी भक्ति नही जाणु………..2
भक्ति भाव से ,
भक्ति भाव से बाबा जी म्हारो घर भर दे
अपने भक्तों पे मेहर की नजर कर दे ……………2
2 ) कोई मंतर नही जाणु , कोई तंत्र नही जाणु , कोई जंतर नही जाणु , कोई मंतर नही जाणु
सेवक जान के
सेवक जान के , बाबा जी , सर हाथ धर दे
अपने भक्तों पे मेहर की नजर कर दे ……………2
3 ) बाबा सोना नही मांगू , बाबा चाँदी नही मांगू
में तो हीरा नही मांगू , में तो मोती नही मांगू
तेरे चरणों की
तेरे चरणों की , रज से , म्हारी झोली भर दे
4 ) बाबा कोठी नही मांगू , बाबा बंगला नही मांगू
में तो गाड़ी नही मांगू , में तो मोटर नही मांगू
म्हारी झोपड़ी में
म्हारी झोपड़ी में बाबा अपना बास कर ले
अपने भक्तों पे मेहर की नजर कर दे ……………2
1 comment