जन्म दिन के गीत
बार-बार दिन ये आये
(गायक: श्री मोहम्मद रफी जी)
स्थाई :-
बार-बार दिन ये आहे, बार-बार दिल ये गाऐ-2 तुं जिये हजारों साल, ये मेरी है आरजू हैप्पी बर्थडे टू यू-2, हैप्पी बर्थडे टू (नाम), हैप्पी बर्थडे टू यू
अन्तरा :-
1. बेकरार होके दामन थाम लूं मैं जिसका-2
क्या मिसाल दूं मैं तेरी, नाम लूं मैं किसका
नहीं-नहीं ऐसा हसीं, कोई नहीं है
जिस पे ये नजर रूक जाऐ, बेमिसाल जो कहलाऐ
तू जिये हजारों साल, ये मेरी है आरजू…
हैप्पी बर्थडे टू यू-2
2. औरों की तरह कुछ मैं भी, तौफा आज लाता-2
मैं तेरी हसीं महफिल में, फूल ले के आता
जी ने कहा, उसे क्या है, फूलों की जरूरत
जो बहार खुद कहलाएं, हर कली का दिल धड़काऐ
तू जिये हजारों साल, ये मेरी है आरजू…
हैप्पी बर्थडे टू यू-2
3. फूलों ने चपन से तुझको, है सलाम भेजा 2
तारों ने गगन से तुझको, है प्वाम भेजा
दुआ है ये, खुदा करे, ऐ शोख तुझको
चांद की ऊमर लग जाएं, आऐ तो कयामत आऐ
तू जिये हजारों साल, ये मेरी है आरजू…
हैप्पी बर्थडे टू यू-2