×

बुधवार व्रत कथा विधि ,कथा व आरती

बुधवार व्रत कथा विधि ,कथा व आरती

बुधवार व्रत की विधि 

ग्रह शांति तथा सर्व-सुखों की इच्छा रखने वालों को बुधवार का व्रत करना चाहिए | इस व्रत में रात अथवा दिन में एक ही बार भोजन करना चाहिए | इस व्रत के समय हरी वस्तुओं का उपयोग करना श्रेष्ठ है | व्रत के अंत में शंकर जी की पूजा धूप बेल-पत्र आदि से करनी चाहिए | साथ ही बुधवार की कथा सुनकर आरती के बाद प्रसाद लेकर जाना चाहिए | बीच में ही नहीं जाना चाहिए |

बुधवार व्रत कथा 

एक समय एक व्यक्ति अपनी पत्नी को विदा करवाने के लिए अपने ससुराल गया | वहाँ पर कुछ दिन रहने के पश्चात सास-ससुर से विदा करने के लिए कहा | किंतु सबने कहा कि आज बुधवार का दिन है आज के दिन गमन नहीं करते हैं | वह व्यक्ति किसी प्रकार न माना और हठधर्मी करके बुधवार के दिन ही पत्नी को विदा कराकर अपने नगर को चल पड़ा | राह में उसकी पत्नी को प्यास लगी तो उसने अपने पति से कहा कि मुझे बहुत जोर से प्यास लगी है | तब वह व्यक्ति लोटा लेकर रथ से उतरकर जल लेने को चला गया | जैसे ही वह व्यक्ति पानी लेकर अपनी पत्नी के निकट आया तो वह यह देखकर आश्चर्य से चकित रह गया कि ठीक अपने ही जैसी सूरत तथा वैसी ही वेश-भूषा में वह व्यक्ति उसकी पत्नी के पास रथ में बैठा हुआ है | उसने क्रोध से कहा कि तू कौन है जो मेरी पत्नी के निकट बैठा हुआ है | दूसरा व्यक्ति बोला यह मेरी पत्नी है | मैं अभी-अभी ससुराल से विदा करा कर ला रहा हूँ | वे दोनों व्यक्ति परस्पर झगड़ने लगे | तभी राज्य के सिपाही आकर लोटे वाले व्यक्ति को पकड़ने लगे | स्त्री से पूछा , तुम्हारा असली पति कौन-सा है ? तब पत्नी शांत ही रही क्योंकि दोनों एक जैसे थे वह किसे अपना असली पति कहे | वह व्यक्ति ईश्वर से प्रार्थना करता हुआ बोला ,” हे परमेश्वर ! यह क्या लीला है कि सच्चा झूठा बना रहा है |” तभी आकाशवाणी हुई कि मूर्ख आज बुधवार के दिन तुझे गमन नहीं करना था | तूने किसी की बात नहीं मानी | यह सब लीला बुधदेव भगवान की है | उस व्यक्ति ने बुधदेव से प्रार्थना की और अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी | तब बुधदेव

जी अन्तर्ध्यान हो गए | वह अपनी पत्नी को लेकर घर आया तथा बुधवार का व्रत वे दोनों पति-पत्नी नियम पूर्वक करने लगे | जो व्यक्ति इस कथा का श्रवण करता तथा सुनता है उसको बुधवार के दिन यात्रा करने का कोई दोष नहीं लगता है , उसको सर्व प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है | 

बुधवार की आरती

आरती युगल किशोर की कीजै |

तन मन न्योछावर की कीजै ||

गौरश्याम मुख निरखान लीजै | 

हरि का स्वरूप नयन भरि पीजै ||  

रवि शशि कोटी बदन की शोभा |

ताहि निरिख मेरो मन लोभा || 

ओढ़े नील पीत पट सारी |

कुंज बिहारी गिरवरधारी ||

फूलन की सेज फूलन की माला |

रत्न सिंहासन बैठे नंदलाला || 

कंचन थार कपूर की बाती | 

हरि आए निर्मल भई छाती || 

श्री पुरुषोत्तम गिरवरधारी |

आरती करे सकल बृज नारी ||

नंदनंदन बृजभान किशोरी |

परमानंद स्वामी अविचल जोरी ||

दिव्य साधना भक्ति संगीत – आत्मा की आवाज़ भक्ति संगीत केवल सुरों का संगम नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के बीच एक दिव्य संवाद है। "दिव्य साधना भक्ति संगीत" इसी संवाद का माध्यम बनता है, जो मन, मस्तिष्क और आत्मा को एक शांति व आनंद की अनुभूति प्रदान करता है। यह संगीत किसी धर्म या जाति से परे, केवल भक्ति की भावना को उजागर करता है। दिव्यता और साधना का संगम "दिव्य साधना" का अर्थ है ऐसी आध्यात्मिक साधना जो हृदय को निर्मल कर दे। जब यह साधना संगीत के माध्यम से व्यक्त होती है, तो यह और भी प्रभावशाली बन जाती है। भक्ति संगीत की यह शैली हमें मंदिरों, तीर्थस्थलों, या एकांत साधना स्थलों का अनुभव देती है – चाहे हम कहीं भी हों। भक्ति संगीत का प्रभाव मानसिक तनाव को कम करता है ध्यान और साधना में सहायक होता है आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है सकारात्मक विचारों को जन्म देता है हमारा उद्देश्य हमारा प्रयास है कि दिव्य साधना भक्ति संगीत के माध्यम से हर श्रोता को उस आंतरिक शांति का अनुभव कराया जाए, जिसकी तलाश हर आत्मा करती है। चाहे वह कृष्ण भजन हो, शिव तांडव, या माँ दुर्गा की स्तुति – हर सुर, हर शब्द आपको दिव्यता की ओर ले जाएगा। आइए, इस यात्रा का हिस्सा बनिए यदि आप भी भक्ति संगीत से जुड़कर अपनी साधना को सशक्त बनाना चाहते हैं, तो हमारे साथ जुड़िए। हर दिन नए भजनों, कीर्तनों और मंत्रों के माध्यम से हम आपकी आत्मा को छूने वाले संगीत की अनुभूति दिलाते रहेंगे। Divya Sadhna Bhakti Sangeet – Voice of the Soul Devotional music is not just a confluence of notes, but a divine dialogue between the soul and the Almighty. "Divya Sadhna Bhakti Sangeet" becomes the medium of this dialogue, which provides a feeling of peace and joy to the mind, brain and soul. This music highlights only the feeling of devotion, beyond any religion or caste. A confluence of divinity and sadhana "Divya Sadhna" means such spiritual sadhana that purifies the heart. When this sadhana is expressed through music, it becomes even more effective. This style of devotional music gives us the experience of temples, pilgrimage sites, or secluded sadhana places – wherever we are. Effect of Bhakti Sangeet Reduces mental stress Helps in meditation and sadhana Transmits spiritual energy Gives birth to positive thoughts Our aim Our endeavor is to make every listener experience the inner peace that every soul seeks through Divya Sadhna Bhakti Sangeet. Be it Krishna Bhajans, Shiv Tandava, or Maa Durga ki Stuti – every note, every word will take you towards divinity. Come, be a part of this journey If you too want to strengthen your sadhana by connecting with devotional music, then join us. Through new bhajans, kirtans and mantras every day, we will continue to make you experience music that touches your soul.

Post Comment

You May Have Missed