राहु ग्रह के उपाय
1 ) श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करे और फिर कन्या पूजन करना चाहिए
2 ) 1 सूखा नारियल , काले तिल और तेल का तिलक लगाकर काले रुमाल में रख दे | फिर काली में डोरी लपेट कर अपने सिर से 3 बार सीधा घुमाकर शानिवार को साय चलते पानी में ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः
3 ) अपने वजन के बराबर अनाज जैसे ( आटा , चावल ) गुड़ आदि सहित किसी अन्ध विद्यालय , कुष्ट आश्रम , अस्पताल आदि में देना चाहिए
4 ) पूर्णमासी को अपने गले में चाँदी का गोल सिक्का गंगा जल में डुबोने के बाद चंद्र और राहु का बीज मंत्र 3 – 3 बार पड़कर अपने गले में धारण करे
मंत्र है दोनों का :-
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः
ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः
5 ) काले नीले वस्त्र ना पहने
6 ) हर शनिवार को भगवान शिव के मंदिर में कच्ची लस्सी , काले तिल , फूल , बिल्वपत्र एवं चीनी फल आदि चढ़ा कर ( ॐ नमः शिवाय ) का पाठ करें
7 ) भैरव जी मंदिर में भी प्रसाद आदि चढ़ाकर पूजा करे
8 ) खाना रसोई घर में बैठ करे और भूमि पर आसन बिछा कर खाएं
9 ) गाय को हर बुधवार और शनिवार को शक्कर मिलाकर मीठी रोटी खिलाए
Post Comment