श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ
स्थाई :-
श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
अन्तरा :-
1 ) सचा है दरबार तुम्हारा , संकट काटो हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भगतन पर , दाता नंगे पाओ पधारा,
दुःख हरना मेरे दुःख हरना , येही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास ………
2 ) दीन दयाल दया के सागर , फिर क्यों खाली मेरी गागर,
बनती मेरी तुम सुन लेना , श्याम मुरारी हे नटनागर,
भर देना झोली भर देना , तेरा गुणगान गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास …..
3 ) जब फागुन का मेला आये , हमको पास भुलाना होगा,
मैं मारू गा भर पिचकारी , तुम को रंग लगाना होगा,
खेलु गा होली खेलु गा , रंग गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास …..
4 ) जब जब तेरी याद सताए , श्याम सुंदर नैनो में पाए,
मत्री दत्त यही कामना , सारा जग सुखी हो जाए,
भर देना झोली भर देना , तेरा गुणगान गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास …..
Post Comment