हम भी अगर बच्चे होते
(गायन: सुश्री आशा भौसले एवं मन्ना डे जी)
स्थाई :-
हैपी बर्थडे टू यू, हैपी बर्थडे टू यू
हम भी अगर बच्चे होते-2, नाम हमारा होता डबलु बबलु
खाने को मिलते लड्डू, और दुनियां कहती,
हैप्पी बर्थडे टू यू-2
कोई लाता, गुड़िया मोटर, रेल तो कोई लाता फिरकी लट्टु
कोई चाबी का टट्टु, और दुनियां कहती,
हैप्पी बर्थडे टू यू-2
अन्तरा :-
1. इतनी प्यारी होती है भोली सी ऊमर
नां नौकरी की चिन्ता, ना रोटी की फिकर
नन्हे-गन्हे होते तो देते साँ हुक्म
पीछे फिरते डैडी मम्मी बनके नौकर
चोकलेट बिस्कुट टोफी खाते, और पीते दुधु
और दुनियां कहती, हैप्पी बर्थडे टू यू-2
2. कैसे-कैसे नखरे करते घरवालों से हम पल में हंसते पल में रोते, करते नाक में दम
अकड़ बकड़ लुक्का छुप्पी, कभी हुआ छु
करते दिन भर हल्ला गुल्ला, दंगा और उद्धम
और कभी जिद पर अड़ जाते, जैसे अड़ियल टट्टु और दुनियां कहती, हैप्पी बर्थडे टू यू-2
3. अब तो है ये हाल के जबसे बीता बचपन
मां से झगड़ा बाप से टक्कर, बीवी से अनबन
कोहलु के हम बैल बने हैं, धोबी के गधे
दुनियां भरके डंडे सिर पे खाऐं दनादन
बचपन अपना होता तो ना करते घेचूँ घेचूँ
और दुनियां कहती, हैप्पी बर्थडे टू यू-2